
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वाधन में आयोजित रामलीला में बीती रात रावण-अंगद संवाद व लक्ष्मण मेघनाथ के संवाद का सुंदर मंचन हुआ। रामलीला मंच पर डॉ. वीसी जोशी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर देवभूमि पर्वतीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की लीला मर्यादा में रहने की सीख देती है। रामलीला का मंचन तभी
सार्थक होगा जब यहां से सभी लोग कुछ सीखकर जायंे और रामलीला की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कलाकारों द्वारा किये जा रहे अभिनय की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। इस मौके पर देवभूमि पर्वतीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी, डा. यशपाल रावत, संयोजक बीबी भट्ट, संरक्षक गणेश चन्द्र सुयाल, मंच के डायरेक्टर आरसी पांडे, गोविन्द सिंह रावत, चन्द्रभूषण डोभाल, दीपक कांडपाल, पुष्कर विष्ट, नीरज कांडपाल, जयदीप राज बिष्ट, दिनेश बचकेती आदि उपस्थित रहे।