
काशीपुर। रोटरी क्लब द्वारा चैती चौराहा स्थित एक होटल में आज मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मई माह में 6 से 8 तरीख तक मानेसर में होने वाली डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेमिनार के वारे में चर्चा हुई। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि सेमिनार में लगभग 450/500 लोग उपस्थित रहेंगे। यह रोटरी का बहुत महत्पूर्ण प्रोग्राम होता है। बैठक में पीडीजी देवेन्द्र अग्रवाल, डीजीई पवन अग्रवाल, क्लब ट्रेनर राज मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, क्लब प्रेसिडेंट मनोज चौधरी, सचिव राजीव खरबंदा, अतुल असावा, हरीश अरोरा, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. रवि सिंघल, डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. केके अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नवीन अरोरा, असित जैन, डॉ. नक्षत्र अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, प्रकाश कुलश्रेष्ठ, मधुप मिश्रा, संजय अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनीत कुमार संगल, विनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।