Aaj Ki Kiran

रोजगार की मांग को लेकर 265 फुट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़े दो बुजुर्ग

Spread the love


पठानकोट। रोजगार की मांग को लेकर बैराज औसती संघर्ष कमेटी के दो बुजुर्ग सदस्य शर्म सिंह (87) और कुलविंदर सिंह (77) माधोपुर में डीसी पठानकोट के घर के सामने लगे 265 फुट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह का पठानकोट दौरा भी है।
उल्लेखनीय है कि रोजगार की मांग को लेकर पिछले लगभग 26 वर्ष से संघर्ष करते आ रहे बैराज औसती इससे पहले एक नवंबर को इसी टावर पर चढ़े थे और लगभग 9 दिन बाद जिला प्रशासन के कुछ राजनीतिक नेताओं के आश्वासन के बाद दोनों बुजुर्गों को टावर से नीचे उतार लिया गया था। इसके बावजूद भी मांगे न माने जाने के चलते दोनों बुजुर्ग शुक्रवार 4 बजे दोबारा टावर पर चढ़ गए हैं। वहीं बैराज औसती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह ने कहा कि इस बार किसी भी आश्वासन पर दोनों बुजुर्ग टावर से नीचे नहीं उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *