काशीपुर। करीब आठ वर्षीय बालक बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन से गायब हो गया। पिता ने पुलिस में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। ग्राम गोलाघाट, जिला सुल्तानपुर यूपी निवासी सर्वेश पुत्र द्वारिका ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीती 10 अक्तूबर को दिन में लगभग 11 बजे उसका 8 वर्षीय पुत्र दिलवाला रेलवे स्टेशन पर पूरी खाने गया था कि बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गया। अनहोनी की आशंका जताते हुए सर्वेश ने पुलिस से अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।