
काशीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में महिला सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत उपमहानिरीक्षक रेलवे सुश्री पी. रेणुका के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे सुश्री अरुणा भारती के नेतृत्व में थाना जीआरपी काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत चैकी जीआरपी काशीपुर रेलवे स्टेशन में महिला सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में महिला हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली, गौरा शििक्त एप माॅडल और उत्तराखण्ड पुलिस एप से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही की प्रक्रिया, महिला भागन्तुकों से मृदुल व्यवहार तथा महिला सम्बन्धी शिकायतांे पर कार्यवाही की प्रक्रिया आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतू उक्त क्षेत्रान्र्तगत रेलवे स्टेशन काशीपुर में स्थानीय स्कूलो/प्ले ग्रुप क्रमशः मास्टर इण्टरनेशनल स्कूल, विजन वैली स्कूल एवं दादी माँ प्ले स्कूल काशीपुर की प्रधानाचार्य व स्टाफ तथा रेलवे कालोनी काशीपुर/स्थानीय महिलाओं एवं कन्याओं व रेलवे की महिला यात्रियों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान उक्त महिलाओं को गौरा शाक्ति एप एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देने के उपरान्त बड़ी संख्या मंे एप डाउनलोड करवाया गया व आपात कालीन नम्बरों की जानकारी दी गई। संचालन एसआई सरोज काम्बोज इंचार्ज जीआरपी रामनगर द्वारा किया गया। काशीपुर जीआरपी इंचार्ज मीनू गौतम, गौरा शक्ति एप एवं महिला डेस्क प्रभारी एसआई तरन्नुम सईद व एसआई गीता गोला व महिला आरक्षियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह नेगी, एसआई नरेश कोहली व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।