काशीपुर। पुराना आवास विकास, नया आवास विकास, सुभाष नगर, शुभविहार व पुष्पविहार के लोगों का प्रतिनिधिमंडल गत सायं नगर निगम के नामित पार्षद पुष्कर विष्ट के नेतृत्व में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा से मिला और रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 1 पर अवस्थित फुट ओवर ब्रिज जो प्लेटफार्म नं. 2 व 3 की ओर जाकर समाप्त हो रहा है का विस्तार करके रेलवे विभाग की खाली पड़ी भूमि, रेलवे मनोरंजन सदन की तरफ तक कर दिया जाये।। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सभी बातों को गम्भीरतापूर्वक सुनने के बाद प्रतिनिधिमंडल से नगरवासियों की समस्या पर सहमति व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्रवासियों की इस समस्या के निदान के लिये हरसम्भव प्रयास करेंगे और उच्चाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर समस्या का निदान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। प्रतिनिधि मण्डल में केशव सरन अग्रवाल व कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोेकेट भी शामिल थे।
