रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे दंपत्ति की ट्रैन की चपेट मे आकर मौत

Spread the love



भोपाल। राजधानी के छोला मदिंद इलाके मे रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे दंपती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की है। आगे की जॉच मे जब पुलिस ने मंडला में रहने वाले वाले उसके परिवार वालो से संपर्क किया तो पता चला कि मृतक महिला उसकी पति पत्नी है। हालांकि मंडला से परिवार वालो के राजधानी आने पर ही महिला की शिनाख्त की जा सकेगी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन थाने मे सूचना मिली कि भानपुर ब्रिज के पास रेलवे पटरी पर महिला-पुरुष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से महिला-पुरुष के क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ही शराब के पाउच पड़े थे। आसपास के लोगो ने पुलिस को बताया दोनों रेलवे पटरी पर बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान आई ट्रैन की चपेट मे आकर उनकी जान चली गई। मौके पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान झनकलाल पटेल (45) निवासी अंजनिया जिला मंडला के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है, कि झनकलाल और महिला यहां पर मजदूरी करते थे, और अक्सर साथ में घूमते थे। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के परिवार वालो के भोपाल पहुंचने के बाद ही महिला के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी। वहीं श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बीते दिन बडी झील के किनारे स्थित शीतल दास की बगिया से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के कपडो की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब पैंतीस वर्ष बताई गई है। मृतक चैकड़ी शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने था। पुलिस ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना होने के कारण बुरी हालत मे था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए उसकी पहचान जुटाने के लिये हादसे की सूचना आसपास के सभी थानों मे भेज दी है। वही पुलिस शहर मे थानो मे दर्ज गुम इंसानो के प्रकरणो को भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello