रूट डायबर्जन कर एसपी ने किया निरीक्षण

Spread the love


-आरओबी निर्माण के चलते रेलवे क्राॅसिंग बंद होने के कारण किया गया रूट डायबर्जन



काशीपुर। रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 105 दिन का समय निर्धारित करने के बाद पुलिस महकमें ने आज रूटों के डायवर्जन के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पटेल नगर रोड, गिरीरात रोड, जसपुर खुर्द रोड का निरीक्षण कर वन-वे व्यवस्था लागू की।
एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि अब एमपी चैक से बाजपुर रोड को जाने वाले वाहनों को चीमा चैराहा व टांडा चैराहा होते हुए बाजपुर रोड को भेजा जायेगा। बाजपुर रोड की तरफ से काशीपुर शहर को आने वाले ट्रैफिक को सेठी पेट्रोल से साहनी रिसोर्ट की ओर से डायवर्ट
किया जाएगा। बाजपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को अलीगंज रोड, दढ़ियाल रोड, मुरादाबाद रोड को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त टैम्पो, बस व ई-रिक्शा संचालकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर शहर का सबसे ज्यादा अवागमन होता है, जिसके बंद होने पर चीमा चैराहे वाले मार्ग पर यातायात बढ़ जाएगा। ऐसे में कुछ दिनों के लिए ई-रिक्शा का संचालन इस रूट पर बंद
करा जाएगा। वहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात व पुलिस के जवानों की ड्यूटी इस मार्ग पर लगाई जाएगी। वहीं उन्होंने सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने लोगों से भी यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello