रिया सिंघा के सिर सजा मिसयूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज

राजस्थान: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का भारतीय सुंदरी रिया सिंघा के सिर पर सजा है और उर्वशी रौतेला ने अपने हाथों से रिया को ये ताज पहनाया है. इसमें करीब 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. इन सबमें रिया ने बाजी अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल यानि की रविवार को आयोजित किया गया था और अब रिया यहां से विजेता बनकर इंटरनेशन स्टेज पर भारत की मेजबानी करेंगी. उनकी जीत की खबर से हर तरफ खुशी की लहर दौड़ है।