Aaj Ki Kiran

रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Spread the love


मुंबई । दक्षिण मुंबई के चिंचपोकली टॉवर में स्थित अपने 23वीं मंजिल के फ्लैट से जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी पारस एस. पोरवाल ने छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कालाचौकी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंद डी. मुले के अनुसार घटना सुबह छह बजे शांतिकमल सहकारी आवास समिति स्थित उनके आवास पर हुई।
57 वर्षीय पोरवाल ने अपने होम-जिम की बालकनी से छलांग लगा दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची कालाचौकी पुलिस टीम ने मृतक डेवलपर के होम जिम से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने कहा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए और कोई जांच नहीं होनी चाहिए।
पोरवाल राजयोग डेवलपर्स लिमिटेड सहित विभिन्न कंपनियों से जुड़े थे। उन्होंने पिछले तीन दशकों में शहर और उपनगरों में कई वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाएं पूरी की थीं।
रियल स्टेट उद्योग के लोगों ने दावा किया कि वह कथित तौर पर कुछ वित्तीय समस्याओं से गुजर रहे थे, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। दिवाली से ठीक पहले, जब रियल्टी क्षेत्र में तेजी होती है, पोरवाल की खुदकुशी से भवन निर्माण उद्योग में सदमे की लहर है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *