रुद्रपुर। ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो रजत पदक, हल्द्वानी की निर्मला मेहता और दिनेशपुर की प्रेमा विश्वास ने कांस्य पदक जीते। उड़ीसा के भुवनेश्वर में 24 से 26 दिसंबर तक चली प्रतियोगिता में राज्य से एसएल-3, एसएल-4, एसयू-5 व व्हीलचेयर वर्ग के 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। व्हीलचेयर वर्ग की खिलाड़ी नीरजा गोयल, निर्मला मेहता व प्रेमा विश्वास ने भी पदक अर्जित किए हैं। प्रतियोगिता में मनोज सरकार, शरद जोशी, चिराग बरेठा आदि ने भी प्रतिभाग किया है।