काशीपुर। ग्राम प्रधान पति पर अवैध रूप से गेहूं-चावल मांगे जाने का आरोप लगाते हुए एक राशन डीलर ने अपनी दुकान संचालित करने में असमर्थता जताई है। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को पत्र देकर राशन डीलर ने उक्त दुकान कहीं और संब( करने की मांग की है।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता जगतपुर$गुलजारपुर हरवंश सिह पुत्र जगतार सिंह ने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को पत्र देकर कहा कि ग्राम गुलजार में भूपेन्द्र सिंह की दुकान जो मेरी दुकान से संबं( है, मैं उसे चलाने में असमर्थ हूं क्योंकि ग्राम प्रधान पति मुझसे एक-एक कुन्तल गेहूं-चावल मांगता है जो मैं उसे नहीं दे सकता। उसके द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न को अब तक मैं खामोशी से सहन कर रहा था किंतु अब ये बर्दाश्त से बाहर है। आपसे अनुरोध है कि गुलजापुर की दुकान का राशन मेरी दुकान से हटा कर किसी अन्य दुकान पर संब( कर दें तथा प्रधान पति द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न से उसे बचाएं अन्यथा वह दुकान छोड़ने को विवश हो जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधान पति की होगी।