
कार्ड धारकों का हंगामा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा। सरकार की तरफ़ से मुफ़्त राशन के साथ दिए जाने वाले चने के पैकेट के अन्दर फफूंदी युक्त चने ख़राब निकलने का मामला सामने आया है।ग्रामीणों ने जब घर जाकर चने का पैकेट खोलकर देखा तो बीमारी के डर की वजह से राशन डीलर की दुकान पर पहुंच कर हंगामा करते हुए खराब चने के पैकेट वापस कर दिए ।
मामला सुरजन नगर स्थित सहकारी समिति द्वारा संचालित सस्ते गल्ले की दुकान का है । सोसाइटी इंचार्ज रोहिताश सिँह राशन वितरण कर रहे थे कि अचानक राशन लेकर गए लोग चने की थैलियों को लेकर लौट आए।सोसाइटी इंचार्ज द्वारा संज्ञान लेते हुए अन्य पैकेट खोलकर देखे तो उनमें भी रखा चना ख़राब हो चुका था।
सोसाइटी इंचार्ज ने ख़राब चने को देखकर फ़िलहाल ग्रामीणों की सहमति पर चने का वितरण रोक दिया है,क्योकि हमारे द्वारा बात करने पर भी सोसाइटी पर मौजूद ग्रामीण ओमप्रकाश निवासी मुनीमपुर ने बताया की पैकेट में चना इतना ख़राब है कि पशुओं को भी नही खिलाया जा सकता।
इंचार्ज का कहना है कि शायद गोदाम में सीलन की बजह से चना खराब हो गया होगा । चना खराब निकलने की शिकायत पर
उपजिलाधिकारी परमानन्द सिँह ने मामले का संज्ञान लेने के लिए तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देश देने की बात कही है। फिलहाल खराब चना वितरण पर रोक लगा दी गई ।