Aaj Ki Kiran

रायफल छीनकर भागे बदमाशों में से एक गिरफ्तार

Spread the love


काशीपुर। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में गश्त के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस का कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसेे प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर के  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के दो आरोपियों में से एक को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। यूपी के जिला सहारनपुर का रहने वाला ललित पुत्र सुभाष कुमार वर्ष 2019 में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तैनात था। विगत रात्रि करीब एक बजे थाना क्षेत्र से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित भूतपुरी चैराहे के पास रुद्रपुर से लाया जा रहा मैली से भरा ट्रक सड़क पर फंसा था। मैली सड़क पर फैली हुई थी। जिसको हटवाने के लिए ट्रक चालक द्वारा जेसीबी मंगवाई गई थी। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान और उसका साथी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी हैदर पुत्र सरताज मैली को लेकर ट्रक चालक से भिड़कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसी बीच वहां पर गश्त के दौरान निकल रहे कांस्टेबल ललित पुत्र सुभाष कुमार और होमगार्ड भीम सिंह से दोनों युवक भिड़ गए। इस दौरान दोनों युवकों ने तमंचे के बल पर कांस्टेबल ललित से मारपीट कर उसकी रायफल छीनकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने सिपाही की इंसास रायफल छीन ली और सिपाही को तमंचे व रायफल की बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद बिजनौर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश करती रही। पुलिस ने घायल कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बुधवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं, घायल कांस्टेबल के स्वास्थ्य का हाल जानने एसपी ग्रामीण राम अर्ज बुधवार देर रात काशीपुर पहुंचे। इस दौरान बिजनौर पुलिस को बदमाशों के काशीपुर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। जिस पर बिजनौर पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क साधा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी काशीपुर को इस मामले में लगाया गया। उक्त मामले में थाना अफजलगढ़ की पुलिस ने धारा 307,394,333,353 के तहत मामला दर्ज किया है। काशीपुर पुलिस द्वारा बुधवार देर शाम संयुक्त कार्यवाही के बाद रहमान पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला अल्ली खां को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्ली खां स्थित लल्ला धोबी वाली गली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की निशानदेही पर छीनी गई रायफल तथा घटना में प्रयोग बाइक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से बरामद की गई। जबकि, दूसरा आरोपी हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर ने इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी आदि के कई मामले उत्तराखंड में दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई रविन्द्र सिंह, कां. गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय, दीवान बोरा व अफजलगढ़ पुलिस टीम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *