अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद ) अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामूवाला गणेश चौराहे पर यात्री तथा आसपास के लोग क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग की समस्या को लेकर एकत्र हुए, तथा स्थानीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा, कि ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है lतमाम यात्री हादसों के शिकार हो रहे हैं l रामूवाला चौराहे पर सुबह से 6 वाहन उल्टे हो चुके हैं lऔर यात्रियों के चोटें भी आई हैं । लेकिन स्थानीय तथा जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं जिले के प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक संपूर्ण समाधान दिवस ठाकुरद्वारा में आते हैं स्थानीय प्रशासन को भी रामूवाला गणेश चौराहे की क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत का मालूम है। फिर भी इसकी मरम्मत कराने के आदेश जारी नहीं किए जाते हैं । समस्त सक्षम अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं आखिर ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लोग पूछना चाहते हैं की क्षतिग्रस्त सड़क के कारण होने वाले हादसों का जिम्मेदार कौन है और मांग की गई कि ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत तत्काल कार्रवाई जाए अन्यथा क्षेत्र की जनता को रामू बालागणेश चौराहे पर रोड जाम करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन पर होगी। प्रदर्शन में अशोक कुमार, नरेश सिंह ,रमेश सिंह ,केशव ,अक्षय कुमार ,गौरव कुमार ,रईस अहमद, रिजवान अली ,अभिषेक कुमार मुस्तफा ,धर्मेंद्र कुमार ,गुरमीत सिंह, उस्मान अली ,राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Сопровождение ВЭД помогает избежать лишних проверок и держать все процессы в порядке https://vsoprovozhdenie.ru/