रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय व चिकित्सा शिविर का आयोजन

काशीपुर। भाजपा सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां रामलीला मैदान मंे बहुउद्देशीय व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक वाली व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जाति, विकलांग प्रमाण पत्र, किसान पेंशन, विधवा पेंशन, वृ(ा पेंशन आदि सहित कृषि विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग आदि विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क पंजीकरण, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच, निःशुल्क औषधि वितरण, होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा एवं औषधि वितरण, खून की जांच, दांतों की जांच की गई। साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया। शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए। इस अवसर पर पूर्व मेयर उषा चौधरी, मुक्ता सिंह, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, अभिषेक गोयल, गुरबख्श सिंह बग्गा, लवीश अरोरा, प्रियंका अग्रवाल, बलकार सिंह, रवि पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, बिट्टू राणा, राजेश शर्मा, तेजवीर सिंह चौहान, चौधरी समर पाल सिंह, डॉ. गिरीश तिवारी, रजत सि(ू समेत भारी संख्या में भाजपाई तथा एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला समेत विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।