
काशीपुर। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना शुरू हो गई है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को चुना है। इस योजना को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (ईडीआईआई) के सहयोग से चलाया जा रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के वाणिज्य विभाग के डॉ. कृष्ण कुमार एवं भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. महेंद्र जोशी ने देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए 21 से 26 जुलाई तक ईडीआईआई अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्रों में छिपे कौशल ही उनके विकास और इस क्षेत्र के विकास के माध्यम बनेंगे। डॉ. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य सरकार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। योजना के तहत काशीपुर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, आदि का आयोजन किया जाएगा।