काशीपुर। ग्राम जगतपुर पट्टी निवासी अजय यादव का क्षत्रिय नगर में किराना स्टोर की दुकान है। उसका बड़ा भाई सोमवीर यादव भी वहीं रहता है। अजय प्रतिदिन गांव से ही दुकान पर आता जाता है। बीती 17 सितंबर की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा शटर के ताले टूटे हुए थे। यह देख वह हैरान रह गया। उसने तुरंत दुकान में जाकर देखा तो दुकान से दो फ्रिज समेत एक लाख का सामान गायब था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।