राज्य स्थापना दिवस पर किया मैराथन दौड़ का आयोजन

काशीपुर। राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘यश कीर्ति सेतु’ द्वारा आयोजित ‘मैराथन दौड़’ में उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, अधिवक्ता आदि समेत लगभग दो हजार लोगों ने प्रतिभाग किया।
तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी कालेज से 2.5 किलोमीटर से 5.0 किलोमीटर की मैराथन दौड़ चार श्रेणियों में हुई, जिसमें 55$ वाली श्रेणी में 60$ वाले व्यक्ति भी दौड़ते नजर आए। इनमें संस्था के मेडिकल पार्टनर केवीआर हॉस्पिटल के डॉ. तरुण सोलंकी समेत तीन ऐसे व्यक्ति थे, जिनके घुटनों का प्रत्यारोपण हो चुका है। मैराथन में पंजाब नेशनल बैंक, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर, आरएस डिज़ाइनर काशीपुर, ज्ञानार्थी कालेज, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एग्रोन रेमेडीज लि. और संस्था के मेडिकल पार्टनर केवीआर हॉस्पिटल ने सहभागिता निभाई। वहीं, गुरुकुल फाउंडेशन, स्कूल ग्रीष्मकालीन अध्ययन कक्ष, विरासत, संस्कार, शेमफोर्ड स्कूल के छोटे बच्चे आदि भी सहभागिता निभाएंगे। ‘यश कीर्ति सेतु’ संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त धावकों के साथ ही अन्य धावकों को मेडल, टी-शर्ट व अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन में पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी, एसपी एसके सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, गौतम मेहरोत्रा, अनुराग सोलंकी, हरप्रीत सेठी, जसप्रीत सेठी, पवन अग्रवाल, ईश्वर पैगिया, नमिता पैगिया, नितिन अग्रवाल, विपिन तोमर, अमित गर्ग, डा. मोनिका मेहरोत्रा, अभिषेक गोयल, अतुल अग्रवाल, वीना अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, गौरव सक्सेना, इकराम आदि समेत भारी संख्या में धावक एवं अन्य जन उपस्थित रहे।
