Aaj Ki Kiran

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: धीरेन्द्र प्रताप

Spread the love

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: धीरेन्द्र प्रताप

 

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: धीरेन्द्र प्रताप
राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: धीरेन्द्र प्रताप

काशीपुर। पूर्व दर्जाधारी व चिह्नित राज्यआंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रमुख संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का पूर्णतः बहिष्कार करेगी। साथ ही छह नवंबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में शहीद आंदोलनकारियों को श्र(ांजलि अर्पित करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पूर्व दर्जाधारी व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप शनिवार को कांग्रेस एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा के निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के लिये दिल्ली रैली में जा रहे आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर,रामपुर तिराहे पर पुलिस कर्मियों ने गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें सात आंदोलनकारी शहीद हुए थे। यही नहीं बहन-बेटियों की आबरु पर भी हमला किया गया। यह मामला आज भी विचाराधीन है, लेकिन भाजपा की राज्य सरकार इसकी ठोस पैरवी नहीं कर रही है। इसके चलते दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस का मानना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती कांग्रेसी आंदोलन करते रहेंगे। भाजपा सरकार में बेरोजगारों की बेकद्री हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घपले सरकार की हीलाहवाली का नतीजा है। आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षेतिजआरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। यहां एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, पीसीसी सदस्य अलका पाल, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, गौरव चौधरी, सारिम सैफी आदि मौजूद रहे।