राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से बच रही है: हरीश रावत

Spread the love

राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से बच रही है: हरीश रावत

राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से बच रही है: हरीश रावत
राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से बच रही है: हरीश रावत

फोटो-2 शोरूम में स्कूटी पर बैठे हरीश रावत
काशीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने शुक्रवार दोपहर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा के बाजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान “हीरो शोरूम” पर पहुंचकर दिवंगत मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ ही अपने पिता के बिजनेस को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व. मुकेश मेहरोत्रा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि मुकेश मेहरोत्रा कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे और उनका उनसे विशेष लगाव रहा। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को कराने से बच रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर विमल गुड़िया, सुरेश शर्मा जंगी, ब्रह्मा पाल, जयसिंह गौतम, अलका पाल, संजय चतुर्वेदी, गुरदयाल सिंह, जितेंद्र सरस्वती, विनोद शर्मा होण्डा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, इंदर सिंह एडवोकेट, प्रदीप जोशी, निशित गुड़िया, इरशाद चौधरी, महेन्द्र बेदी आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *