देहरादून । ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए पुलिस ने राज्य भर में 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एक जून से इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राज्य के 13 जिलों से 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के तहत ये देखा जा रहा है कि लाउटस्पीकरों से तय मानकों से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण ना हो। इसके अलावा बिना अनुमति के चल रहे सभी लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। चाहे वह किसी भी धार्मिक स्थ्ल पर लगे हों। अभियान आगे भी जारी रहेगा।