
काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित रोजगार मेले में कुमाऊं के पॉलिटेक्निकों से 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचे। वही 36 से अधिक कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए।
आज राजकीय पॉलिटेक्निक में रोजगार मेले का तकनीकी शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता, सहायक निदेशक एसके वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। निदेशक ने कहा कि पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अधिक से अधि क रोजगार मिले। इसलिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी किया।