राजकीय पॉलिटेक्निक में किया रोजगार मेले का आयोजन

Spread the love

राजकीय पॉलिटेक्निक में किया रोजगार मेले का आयोजन
काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रावधिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित कुमाऊं जोन के इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक आरपी गुप्ता रहे। मेले में कुमाऊंभर के सैंकड़ों की संख्या में छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के अपर निदेशक देशराज ने कहा कि इस रोजगार मेले में 78 कंपनियों ने प्रतिभाग कियाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहता है कि जो बच्चे संस्थान में प्रवेश लेते हैंए उन्हें बेहतर तकनीकी शिक्षा दिया जाए। स्किल हासिल करने के बाद शत प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिल सके। यह प्रयास संस्थान की ओर से किया जाता है। पिछली बार 65 फीसदी बच्चों को रोजगार मिला था। इस बार प्रयास है कि 70 से 75 फीसदी बच्चों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। आरपी गुप्ता ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि जो बच्चे पॉलिटेक्निक में पढ़ने आते हैंए उन्हें शत प्रतिशत तक रोजगार मिल सके। इस बार भी प्रयास है कि पिछले साल से ज्यादा बच्चों को रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कुमाऊंभर के जो भी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैंए उनमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस मेले में 1ए385 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello