
ठाकुरद्वारा की ग्राम पंचायत राघूव वाला में ग्राम पंचायत सचिवालय का शुभारंभ करते ग्राम प्रधान
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ग्राम पंचायत राघूबाला मे ग्राम पंचायत सचिवालय का ग्राम प्रधान मोहम्मद यामीन ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान पंचायत अधिकारी रजनीकांत ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी रिकॉर्ड ग्राम पंचायत भवन में स्थित खोले गए सचिवालय में ऑनलाइन रिकॉर्ड मौजूद रहेंगे । सभी बायोडाटा कंप्यूटरों में फिड कर दिया जायेगा । ग्रामीणों को ऑनलाइन केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । सारी ची।जें यहीं पर उपलब्ध कराई जाएंगी I परिवार रजिस्टर की नकल , खसरा खतौनी , अन्य जरूरी दस्तावेज कंप्यूटर द्वारा घर बैठे ही ग्रामीणों को प्राप्त होंगे । इसके लिए पंचायत सहायक मोहम्मद जमशशीद को नियुक्त किया गया है । उद्घाटन होने के बाद मिठाई का वितरण भी किया गया । इस दौरान रोजगार सेवक अकील अहमद, रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह, ताहिर हुसैन, अनिल कुमार, बीडीसी सदस्य नन्हे सिंह, विजय सिंह , धर्मपाल सिंह, राजपाल सिंह, पिंटू चौधरी, बे पंचायत सदस्यों ने भाग लिया ।