दिल्ली। रविवार सुबह एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर फटने से उसमें रहने वाले पांच लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहंुच कर बमुश्किल आग पर काबू पाया । दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना आजादपुर के लाल बाग इलाके की झुग्गी नंबर 208 में हुई। दमकल विभाग को सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें मिली काॅल के अनुसार, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि 25 गज में बनी एक झुग्गी में एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ है, जिससे पांच लोग झुलस गए।
सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।