
काशीपुर। नगर के कई क्षेत्रों के साथ-साथ रतन रोड पर भी अतिक्रमण किया गया है। नगर प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी अतिक्रमणकारी सुधर नहीं रहे हैं। दुकानों के बाहर आधा सामान लगाकर कई फिट तक रोड पर अतिक्रमण किया जाता है। अति व्यस्त रोड होने के कारण वाहनों की रेलमपेल रहने से यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं यहां स्थित एक बैंक व खानपान की दुकानों व ठेलों पर आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़ा करने के कारण भी यहां बार-बार जाम लग जाता है। मंगलवार दोपहर रतन रोड स्थित बैंक के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों से बनी जाम की स्थिति नमूना भर थी। वैसे सुदामा लाल स्कूल मोड़ से पोस्ट आफिस रोड मोड़ तक कभी भी जाम लग जाना आम बात है। नगर प्रशासन को इस ओर बेहद गंभीरता से ध्यान देकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।