Aaj Ki Kiran

यूपी में शादी के बाद अफेयर, घरवालों से मिलकर प्रेमी की हत्या की

Spread the love

-पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया 

नोएडा। यूपी के नोएडा में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में आरोपी प्रेमिका के परिवार वाले भी शामिल थे। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव का है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना बीते 1 मार्च की है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव के रहने वाले रोबिन की हत्या करके शव नहर में फेंक दिया गया था। मृतक को पहले आरोपी प्रेमिका मोनिका और उसकी मां अंजू ने किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया। फिर वहां बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। बाद में मृतक रोबिन के शव को आरोपी प्रेमिका के भाइयों ने नहर में जाकर फेंक दिया।  मृतक के परिजनों ने बताया कि 27 फरवरी की रात करीब 10 बजे रोबिन अपने घर से बाहर गया था और वापस लौटकर नहीं आया। सुबह होते ही परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। फिर उन्होंने मोनिका के घर भी फोन किया। लेकिन मोनिका के घर वाले उनसे लड़ने लग पड़े जिसके बाद रोबिन के परिजनों को उन पर कुछ शक हुआ। इसके बाद रोबिन के चाचा ने पुलिस में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मामले में जांच शुरू की तो इस हत्या का खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि मोनिका और रोबिन का अफेयर था। लेकिन इसी बीच मोनिका की शादी कहीं और हो गई। फिर भी ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और मिलते भी थे। जब मोनिका पिछले सप्ताह अपने मायके आई तो फिर से रोबिन से मिलने लगी। जैसे ही इस बात की भनक मोनिका के घर वालों को लगी तो उन्होंने रोबिन की हत्या का प्लान बनाया। इसके बाद प्लान के मुताबिक, मोनिका और अंजू ने फोन करके रोबिन को घर बुलाया। घर में उस वक्त मोनिका के तीन भाई रवि, सागर और सुबोध भी मौजूद थे। वहां उन्होंने रोबिन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव फेंकने के लिए वे लोग अपने एक दोस्त मनीष को बुलाते हैं और उसकी कार में शव को ले जाकर एक नहर में फेंक देते हैं। डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्दर ने बताया कि उन्होंने जब मोनिका के घर वालों से पूछताछ की तो सभी अलग-अलग बयान दे रहे थे। जिसके चलते पुलिस को उन पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल लिया। फिलहाल मृतक का शव और उसका सामान बरामद कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *