काशीपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए अंतिम बजट को एक अच्छा बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में जिस तरह से युवाओं को ध्यान में रखते हुए पीएमश्री योजना में बजट को 4000 करोड़ से बढक़र 7000 करोड़ किया गया यह एक अच्छा कदम है। इसके अलावा आॅटोमोबाइल सेक्टर, एविएशन का क्षेत्र हो, रेलवे,कृकृषि, खेल सहित अन्य क्षेत्र में बजट को बढ़ाना युवा हितैषी बजट को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अनेक अवसर सहित पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज के )ण हेतु बजट में घोषणा करना पीएम मोदी के युवाओं की सोच और साथ को प्रदर्शित करता है। यह बजट भारत के इतिहास में युवा हितैषी, रोजगार मूलक बजट के रूप में दर्ज हो गया है। आज के बजट से देश के युवाओं के बीच काफी हर्ष है और अपने भविष्य को लेकर उम्मीदें सच होती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा पीएम मोदी को अपना पूरा समर्थन देंगे और तीसरी बार रिकाॅर्ड सीटों के साथ उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे।