रामनगर। पीरुमदारा के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा निवासी बीस वर्षीय युवा व्यापारी फैजान मलिक की घर में करंट लगने से आकस्मिक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फैजान आज सुबह घर पर पानी की मोटर चला रहा था, लेकिन पानी लीकेज होने के कारण अचानक से करंट फैल गया और फैजान को करंट लग गया। फैजान को उसके परिजन रामनगर चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के भाई की शांतिकुंज में वेल्डिंग की दुकान है। फैजान दुकान में अपने भाई के साथ कारोबार करता था।