काशीपुर। एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जसपुरखर्द की पाकीजा कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला काजीबाग निवासी मोनिस पुत्र शेरू उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। कहा कि उसके द्वारा मोनिस के परिजनों से मिल उसकी पुत्री को वापस बुलाने की गुहार भी लगाई परंतु उन्होंने उसकी नहीं सुनी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।