शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी शक पर पुलिस ने संदूक खोलकर निकाला बाहर वीडियो वायरल
अलीगढ़। अलीगढ़ जिले में एक युवक को आशिकी के चक्कर में हवालात की सजा भुगतनी पड़ी क्योंकि शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचे प्रेमी की भनक घरवालों को लग गई थी। इसके बाद महिला ने प्रेमी को एक संदूक में छिपा दिया घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुला ली। यहां पुलिस ने जब संदूक खोला तो उसके भीतर प्रेमी दुबका बैठा था। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई। यह मामला टप्पल थाना क्षेत्र के खोड़िया खुर्द गांव का है।
प्रेमी की किस्मत खराब थी। रात में ही महिला के ससुराल वाले जग गए। शक होने पर जब घरवालों ने महिला से पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगी। जिसके बाद ससुरालीजनों ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को संदूक से बरामद किया। युवक के संदूक से निकलने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। युवक के देखते ही परिवारजन उस पर टूट पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसकी जान बचाई और थाने ले आ आई जहां उसका चालान कर जेल भेज दिया गया। संदूक से प्रेमी के निकलने का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।