रुद्रपुर। ससुराल आ रहे युवक की बाइक टोल प्लाजा के बैरियर से टकरा गई। इससे बाइक चला रहे युवक और उसके दोस्त की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हुई होगी। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो युवकों की मौत से मोहल्ले में मातम पसर गया है। परिजनों को भी रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार मध्यरात्रि करीब 12 बजे पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी राजू कोली पुत्र बाबूराम अपने साथी सोनू कोरी पुत्र रामगोपाल कोरी के साथ बाइक से रंपुरा में अपनी ससुराल आ रहा था। वह चुकटी देवरिया टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट लगने से बाइक लेन में न जाकर गेट नंबर एक वाई लेन में चले गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बैरियर से जा टकराई। इससे राजू और सोनू दोनों ही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक राजू मिठाई का कारीगर था और सोनू फल की ठेली लगाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था।