काशीपुर। यातायात पुलिस व केवीआर हाॅस्पिटल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से किया गया, जिसका शुभारंभ मेयर ऊषा चैधरी व ट्रैफिक इंचार्ज नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। रैली माता मंदिर रोड, पोस्ट आॅफिस रोड, मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चैक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां एसपी अभय सिंह द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। रैली के दौरान रेडियम स्टीकर्स दो पहिया वाहनों पर लगाने हेतु दिये गये, जिससे वह रात में व कोहरे की स्थिति में दुर्घटना की संभावना कम रहे।
रैली में केवीआर हाॅस्पिटल के तीनों निदेशक डाॅ. केके अग्रवाल, डाॅ. आरके सर्राफ व विजय सोलंकी के अलावा डाॅ. तरूण सोलंकी, डाॅ. अभिषेक सर्राफ, डाॅ. कुशाल अग्रवाल, डाॅ. बलवंत सिंह, डाॅ. रवि शंकर शर्मा, डाॅ. रिची सिंह सोलंकी, डाॅ. कनिका अग्रवाल सर्राफ, डाॅ. नायना अग्रवाल, डाॅ. रोहिणी सोनी, डाॅ. अनुपम चैहान, डाॅ. भारत भूषण, डाॅ. विभोर अग्रवाल, डाॅ. अजय कुमार, श्रीमती नेहा अग्रवाल, अनुराग सोलंकी, प्रीति सोलंकी, एडमिन सोम प्रताप सिंह, मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इससे पहले यातायात पुलिस काशीपुर एवं केवीआर हाॅस्पिटल द्वारा हाॅस्पिटल परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में एक निशुल्क कैंप का आयोजन 11 से 14 जनवरी तक किया गया।