इंदौर । बेरियाट्रिक एंड रोबोटिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहित भंडारी 21 हजार से अधिक बेरियाट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी करने वाले, एशिया महादीप के पहले सर्जन बन गए हैं। पिछले 6 वर्षों से भारत में वह नंबर 1थे। अब उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। 11 घंटे में 25 सर्जरी करने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
डॉक्टर भंडारी पहले ऐसे सर्जन हैं। जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 21000 से अधिक मरीजों की मोटापे और उससे जुड़ी हुई बीमारियों की सर्जरी करके उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचाने का काम किया है।
डॉक्टर भंडारी ने जर्मनी, बेल्जियम, चीन, आस्ट्रेलिया आदि देशों में भी ऑपरेशन कर चुके हैं।