काशीपुर। साइबर ठग द्वारा युवक के मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर उसके मोबाइल का सारा डाटा चोरी करने के बाद अवैध रूप से पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
आवास विकास निवासी मनीधीर पुत्र राकेश धीर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि फरवरी 2022 को उसने मोर केस नाम से एप डाउनलोड की थी। एप डाउनलोड करते ही उसके मोबाइल का सभी डाटा चोरी हो गया तथा बाद में एप कम्पनी द्वारा उसका फोटो व्हाट्स अप में लगाकर उसके मोबाइल में सेव सभी नम्बरों पर अभ्रद भाषा के मैसेज भेज दिये। अब कम्पनी द्वारा उससे पैसों की मांग की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।