हरिद्वार। गत दिनों बाइक सवार से मोबाइल झपटने वाले बुलट सवार दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद कर सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि बृजपाल सिंह पुत्र रमेश निवासी पलडी साहपुर मुजफ्रफरनगर यूपी ने 08 सितम्बर शिकायत की थी कि 07 सितम्बर की रात को बाइक से हाईवे से रानीपुर झाल से हरिद्वार की ओर आ रहा था कि पीछे आ रहे बुलट सवार दो युवकों ने उसके जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस ने बुलट सवार दो संदिग्धों को रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक सवार से झपटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम आशीष धीमान पुत्र सुनील धीमान निवासी कैलाश गेट उत्तराखण्ड कोपोरेटिव बैंक के पास मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल और हिंमाशु शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी शिव मन्दिर के पास कोतवाली ऋषिकेश बताते हुए बाइक सवार से मोबाइल झपटने की घटना कबूला की है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Очень довольны сотрудничеством, никаких задержек и ошибок: ВЭД сопровождение импорта