
काशीपुर। किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी में चल रही लीग का मैच छठे दिन में क्लेरिएंट चैलेंजर व किंग के बीच खेला गया जिसमें क्लेरिएंट चैलेंजर के कप्तान ललित राजपूत ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें क्लेरिएंट चैलेंज ने निर्धारित 25 ओवरों में से 13.1 ओवरों में मात्र सनी घुम्मन, भव शर्मा व संजय गोस्वामी ने 3-3-2 विकेट झटके। जवाब में 37 रनों का पीछा करने उतरी किंग 11 की टीम मात्र 6.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के मैन आॅफ दी मैच की ट्राफी नमन गे्रवाल ने प्रदान की। मैच के मैन आॅफ दी मैच किंग 11 के सनी घुम्मन रहे। इस मैच के अम्पायर नमन ग्रेवाल व करन काण्डपाल रहे। शैमफोर्ड स्कूल व किंग्सफोड एकेडमी के डायरेक्टर डा. विनीत सिंघल, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. आरएस तिवारी आदि मौजूद रहे।

apuestas deportivas pronósticos
Also visit my web site :: basketball-wetten.Com
pronosticos Casa de Apuestas Sevilla beisbol