Aaj Ki Kiran

मेवात में हुई हिंसा पर हिन्दूवादी संगठनों फूंका पुतला

Spread the love



काशीपुर। हरियाणा के मेवात नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही पुतला भी फूंका।
बुधवार को धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता एमपी चौक में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नूंह की घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। वक्ताओं ने कहा कि नूंह में धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने श्रृ(ालुओं पर पथराव और गोलियां बरसाई। वक्ताओं ने कहा कि यात्रा में उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोगों ने बचकर मंदिर में शरण ली। मंदिर के सामने से भी दंगाई अपना तांडव दिखा रहे थे। बहुत से वाहनों को आग लगा दी गयी, जो सामने दिखा उन पर गोलियां व पत्थर बरसाने शुरू कर किये। वक्ताओं ने कहा कि इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए है। उन्होंने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाये। प्रदर्शन करने वालों में राजीव परनामी, गुरविंदर सिंह चंडोक, विकास शर्मा खुट्टू्, हितेश प्रजापति, मदन कुमार, रजत पाल, संजय भाटिया, तपन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *