मेयर विकास शर्मा ने किया एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित नंद बिहार के गायत्री चेतना केंद्र में एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को महापौर विकास शर्मा ने फीता काटकर किया। यह शिविर आगामी 10 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न असाध्य रोगों का उपचार बिना दवाओं के किया जाएगा। साथ ही इच्छुक प्रतिभागियों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ पर मेयर विकास शर्मा ने कहा कि एक्यूप्रेशर जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियाँ न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली के बीच दवा-निर्भरता तेजी से बढ़ी है, ऐसे में एक्यूप्रेशर जैसी वैकल्पिक विधियाँ फिर से प्रासंगिक हो रही हैं। यह शरीर के विशेष बिंदुओं पर दबाव डालकर ऊर्जा प्रवाह को संतुलित करती है, जिससे अनेक रोगों से राहत मिलती है। उन्होंने ऐसे शिविरों को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए आयोजकों की सराहना की और नगर निगम की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर का आयोजन गायत्री चेतना केंद्र और भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। संस्थान के निदेशक और प्रयागराज से आए प्रो. अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम प्रशिक्षण और उपचार कार्य का संचालन कर रही है। शिविर में प्रतिदिन तीन पालियों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनके उपरांत प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। शिविर में डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, गठिया, दमा, मिर्गी, स्पॉन्डिलाइटिस, मोटापा, किडनी व हृदय रोग, पथरी, लकवा और स्त्री रोगों सहित कई जटिल रोगों के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा विधियाँ अपनाई जा रही हैं।