मेयर दीपक बाली ने किया गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत

गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए
काशीपुर। रूद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के अवसर पर बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने भी प्रतिभाग कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बुके भेटकर उनका स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि, उद्यमी और प्रशासनिक अधिकारी जुटे। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने योगगुरु बाबा रामदेव से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई और दीपक बाली ने बाबा रामदेव को काशीपुर आने का निमंत्रण भी दिया। निवेश उत्सव के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की धामी सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए राज्य को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों को उल्लेखनीय बताया। महापौर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे हर मंच पर सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड में निवेश के नए द्वार खुलेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री धामी को जाता है।