Aaj Ki Kiran

मेयर दीपक बाली ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ

Spread the love

मेयर दीपक बाली ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ

मेयर दीपक बाली ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ
मेयर दीपक बाली ने किया इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ

कार्य का शुभारंभ करते मेयर
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज यहां बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल से लेकर मैनर होटल तक सड़क के दोनों ओर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ किया। 90 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य के होने से न सिर्फ वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि सड़क चौड़ी होने से यातायात व्यवस्था भी ठीक होगी और दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।
इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि अन्य सड़कों पर भी यह कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार शहर के विकास के कार्यों में लगी हुई है। ऐसे में शहर के हर आदमी को अपने आप को मेयर समझते हुए विकास में सहयोग देना होगा। जिस दिन लोग सड़क पर कूड़ा डालते लोगों को रोकने लगेंगे, उसी दिन समझ लो काशीपुर स्वच्छ और सुंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर उनकी सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी रहेगी।  इस दौरान चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, श्याम सिंह, पार्षद सीमा सागर व अंजना आर्य, बलविंदर सिंह, सुषमा चौहान, कमला बिष्ट, सुखविंदर सिंह, गुरनाम सिंह गाबा, राम अग्रवाल व सतविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *