मेयर दीपक बाली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

मेयर दीपक बाली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
-नगर निगम कार्यालय में सुनीं जनसमस्याएं

मेयर दीपक बाली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
मेयर दीपक बाली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

काशीपुर। महापौर दीपक बाली का अभिनंदन समारोह लगातार जारी है। श्री राम इंस्टीट्यूट में तथा जीजीआईसी में उनका शानदार स्वागत किया गया। उधर आवास विकास में स्थित विवेकानंद पार्क में महापौर दीपक बाली का कई संस्थाओं ने मिलकर स्वागत किया।
महापौर ने कहा कि चुनाव में मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था, लेकिन अब आपके बीच आऊंगा तो आपको देने के लिए ही आऊंगा। पार्क के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन को हटाने और पार्क के सौंदर्य करण की मांग का उन्होंने मौके पर ही फोन कर समाधान कर दिया। विश्वकर्मा महासभा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा व जायंट्स ग्रुप मेंस द्वारा समारोह का आयोजन कर महापौर दीपक बाली का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान अशोक धीमान, केवल कृष्ण छाबड़ा, अशोक पैगिया व  डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने पार्षद पुष्कर बिस्ट तथा संदीप मोनू का भी स्वागत किया। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर जीजीआईसी में पहुंचे महापौर का प्रधानाचार्य गीता जायसवाल सहित अन्य अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने स्वागत कर एक मांग पत्र सौंपा। अभिनंदन कार्यक्रमों के बाद महापौर नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में बैठे और जन समस्याएं सुनी। उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ द्वारा उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello