मेयर दीपक बाली का चारों ओर हो रहा अभिनंदन
जनता की उम्मीदों से भी अधिक खरा उतरके दिखाऊंगा: बाली
काशीपुर। मेयर बनने के बाद से दीपक बाली का जगह-जगह स्वागत हो रहा है। हर कोई उन्हें अपने यहां बुलाने के लिए उत्सुक है। आज व्यवसायी अनिल डाबर के आवास पर हुए अभिनंदन समारोह में शहर के गणमान्य लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, महापौर दीपक बाली अपने शहर की जनता से मिल रहे प्यार को देखकर अभिभूत हैं। वह हर जगह कह रहे हैं कि विश्वास दिलाता हूं कि जिस भरोसे पर जनता ने मुझे महापौर चुना है उस भरोसे से भी अधिक उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। चुनाव एक धर्म यु( था। चूंकि शहर मेरा है इसलिए दूसरी तरफ भी मेरे अपने थे और मेरी तरफ भी मेरे अपने थे। अब चुनाव खत्म हो गया है इसलिए अब सब मेरे हैं और मैं सबका हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भी मेरे बाल सखा हैं। वह मेरे भाई हैं। शहर के विकास में उनके रचनात्मक सुझाव और सहयोग भी मेरे लिए जरूरी होंगे। सभी 40 वार्डों में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचेगी। जाति, धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास किया जाएगा। डाबर परिवार और मनीष श्रीवास्तव परिवार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चिमनलाल छाबड़ा, संजय भाटिया, प्रमोद तोमर सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। उधर बांसफोडान पुलिस चौकी के पास शिव मंदिर के निकट वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया और फूलों की वर्षा कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। स्वच्छ कार संगठन की ओर से भी यहां महापौर को सम्मानित किया गया।