
नगर में मोहल्ले वाइज गठित की जाएगी कमेटी
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मुस्लिम समाज के उलेमाओं की एक मीटिंग नंगलिया रोड स्थित मदरसे में तंजीम इस्लाहे उम्मत की तरफ से आयोजित की गई ।
क्षेत्र के तमाम सरपरस्त लोगों ने भाग लिया इस दौरान कारी सखावत हुसैन रिजवी ने प्रस्ताव रखा कि मुस्लिम समाज में तमाम खामियां बढ़ती जा रही हैं । शादी विवाह में बाजा ,डीजे, बहन बेटियों से बारातियों का स्वागत यह समाज के लिए घातक है । फिजूल खर्च को रोकने के लिए क्षेत्र के सभी हजरात को मिलजुल कर इस अभिशाप को रोकना होगा I और फिजूलखर्च पर अंकुश लगेगा । इसे रोकने के लिए सर्वप्रथम ठाकुरद्वारा में मोहल्ले वाइज एक कमेटी गठित की जाएगी । कमेटी के लोग घर घर जाकर फिजूलखर्ची को रोकने शादी विवाह में डीजे, बाजा ब अन्य आडम्बरो को रोकना होगा । दूरदराज से आए उलेमाओ ने इसका समर्थन करते हुए पूर्ण पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया । कहा कि कमेटी घर घर जाकर सभी को इस संबंध में जागरूक करेगी । मीटिंग की अध्यक्षता हाजी गुलजार खाने की निजामत तहसील इमाम अब्दुल मुईद ने की । मीटिंग में मौलाना कलीम कादरी, डॉक्टर इकरार, मौलाना अनीसउल कादरी, मुफ्ती जैनुल आबेदीन, मुफ्ती इरफान, मुफ्ती अजीम, कारी अबरार ,कारी हनीफ, कारी नसीम ,कारी फरियाद, कारी आलम ,मुफ्ती आसिफ रजा,, कारी सरदार आलम ,कारी आरिफ, मौलाना यूनुस, हाजी साबिर आदि मौजूद रहे ।