Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री ने अफसरों को नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Spread the love

मुख्यमंत्री ने अफसरों को नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने अफसरों को नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने अफसरों को नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अफसरों को नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सचिवालय में राजजात यात्रा तैयारियों की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी यात्रा की ड्रोन से निगरानी और पड़ाव स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। मालूम हो कि नंदादेवी राजजात यात्रा प्रत्येक 12 साल पर होती है। यह यात्रा अगले साल अगस्त माह से प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभाग के अफसरों को यात्रा मार्ग की मरम्मत, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन और विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियों से संजोने, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की भी हिदायत दी। कहा कि श्रद्धालुओं को मौसम की रीयल टाइम जानकारी भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कई स्थानों पर अस्थायी हेलीपैड और आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती भी की जाएगी। धामी ने कहा कि इस बार प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों और ट्रैकर्स को भी यात्रा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विशेष टूर पैकेज तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इस आस्था यात्रा का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी आस्था, सांस्कृतिक गौरव और जनमानस की श्रद्धा का दिव्य संगम है। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा की भव्यता, सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *