Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री आज ( शनिवार को)काशीपुर में करेंगे विभिन्न योजनाआंे के लोकार्पण व शिलान्यास

Spread the love



काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन व उद्योगपतियों में भारी उत्साह है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी शनिवार को काशीपुर पहुंचकर कुमायूं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ;केजीसीसीआईद्ध के नये भवन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही काशीपुर नगर निगम में लाभार्थियों हेतु आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के काशीपुर आगमन को लेकर केजीसीसीआई और नगर निगम व्यापक तैयारियों में जुटे हैं। नगर निगम महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी ने कहा कि निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदगण मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और आयोजन को भव्य बनाने हेतु तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, भाजपा के काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शोषित, वंचित समाज के ऐसे लोग जिनके पास पक्के मकान नहीं थे, ऐसे लोगों को नगर निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकानों की चाबी मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी जाएगी। साथ ही नगर की जनता और नगर निगम की अपेक्षाओं को भी मुख्यमंत्री पूरा करेंगे। उधर, भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चण्डोक ने कहा कि मुख्यमंत्री के काशीपुर आगमन से समूचे नगर में  उत्सव का माहौल है। मुख्यमंत्री का काशीपुर, विशेषकर काशीपुर नगर निगम में आगमन बड़े सौभाग्य की बात है। इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *