काशीपुर। भाजपा में नगर व जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर रहे मुकेश पाहवा भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक और जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने पार्टी की टोपी पहना कर उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कर लिया। पाहवा ने कहा कि काशीपुर पिछले 20 वर्षों से भाजपा का विधायक जिताकर भी विकास के क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ चुका है। विकास के नाम पर जनता के साथ केवल धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पूरे उत्तराखंड की जनता को भाजपा के शासनकाल में निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला इसलिए अब उत्तराखंड की जनता के साथ-साथ काशीपुर की जनता भी बदलाव चाहती है। विकास केवल आम आदमी पार्टी कर सकती है।
