नई दिल्ली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की एशिया में बादशाहत फिर खतरे में आ गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.95अरब डॉलर की तेजी आई है, जबकि इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 12.6 अरब डॉलर बढ़ी है।रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ में अब केवल 6.8अरब डॉलर का अंतर रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी 95.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। बुधवार को रिलायंस के शेयरों मेंमामूली तेजी आई जिससे उनकी नेटवर्थ में 22.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। लेकिन गुरुवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। दोपहर बाद सवा तीन बजे कंपनी का शेयरबीएसई पर 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2475.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक अडानी 89.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 63.1 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इससाल कमाई के मामले में अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों में सबसे आगे हैं। अगर इसी रफ्तार से अडानी की नेटवर्थ बढ़ती रही,तब वहां जल्दी ही मुकेश अंबानी से आगे निकल सकतेहैं।
इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क 256 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।वहीं ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 181अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के बर्नार्ड आरनॉल्ट (168 अरब डॉलर) इसलिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (131 अरब डॉलर) चैथे नंबर पर बने हुए हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 121 अरब डकी नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं।अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 119 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ छठे और गूगल के को-फाउंडरसर्गेई ब्रिन 116 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं। जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें, अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर109 अरब डॉलर के साथ नौवें और लैरी एलिसन 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ नौवें स्थान पर हैं।