मुंबई । मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टल गया है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर प्लेन को खींचने वाली गाड़ी में आग लग गई। हालांकि, पास में खड़े विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हालांकि यह आग कैसे लगी, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक जिस विमान के पास ट्रॉली में आग लगी, वह एयर इंडिया का विमान था जिसमें करीब 85 यात्री सवार थे। विमान मुंबई से जामनगर जा रहा था।